जकार्ता, भारत ने शनिवार को एशियाई खेलों के पुरुष हॉकी में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस मैच में भारत की ओर से आकाशदीप सिंह ने तीसरे मिनट में पहला गोल किया जबकि हरमनप्रीत ने 50 वें मिनट में दूसरा गोल किया। वहीं पाक की ओर से आतिक मोहम्मद ने 51 वें मिनट में एक गोल दागकर बढ़त कम कर दी। इसके बाद भारत की 2-1 की बढ़त अंत तक बरकरार रही। मैच में भारतीय टीम हावी रही। भारत ने शुरुआत से ही पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा और उसे गोल करने का मौका नहीं दिया। मैच के चौथे क्वॉर्टर में पाकिस्तान की टीम ने 1 गोल जरूर दागा, लेकिन वह मैच में भारत से बराबरी नहीं कर पाई।
एशियाई खेलों के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब दोनों टीमें कांस्य पदक के मुकाबले में उतरी हैं। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय टीम सेमीफाइनल में मलेशिया से हार के साथ ही खिताबी मुकाबले से बाहर हो गयी थी। वहीं पाक को जापान ने हराकर बाहर कर दिया था। लीग मुकाबलों के दौरान जापान और मलेशिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था।