शहडोल / सिंगरौली,मेरी यह यात्रा वोट के लिए नहीं है। हमने लोगों की जिंदगी बदलने का काम किया है और इसी के लिए एक बार फिर आपके सामने आए हैं। आपका आशीर्वाद मिला, तो जिंदगी बदलने का यह काम आगे भी जारी रहेगा। यह बात शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के शहडोल एवं सिंगरौली जिलों में जनता को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को पहले शहडोल और फिर सिंगरौली जिले में पहुंची। खराब मौसम के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह पहले भोपाल से उमरिया और फिर उमरिया से हेलीकॉप्टर से शहडोल जिले के ब्यौहारी पहुंचे। हेलीपेड से सभा स्थल तक पहुंचने के रास्ते में स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का जगह-जगह स्वागत किया।
– ब्यौहारी को मिलेगा बाणसागर परियोजना से पानी
शहडोल जिले के ब्यौहारी से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने मंच से उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। उन्होंने सभा में उपस्थित महिलाओं, बहनों और बेटियों को हर छठ पर्व की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी के लिए भी बधाई दी। मुख्यमंत्री ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि प्रदेश की महिलाओं, बेटियों और बहनों के लिए कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्यौहारी के लोगों ने बाणसागर योजना से पानी की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र के 46 गांव इस योजना से जुड़े हैं, उसे भला पानी से वंचित कौन कर सकता है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हम फिर से सर्वे कराएंगे और पानी दिलाएंगे।