बाल-बाल बचे कमलनाथ, बादलों में फंसा हेलीकॉप्टर

भोपाल,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उस समय बाल-बाल बच गए जब उनका हेलीकॉप्टर घने बादलों में फंस गया। घटना जबलपुर के आगे हुई। विजिबिलिटी नहीं होने के कारण पायलट ने आगे जाने से मना कर दिया। इससे कमलनाथ देवसर और उमरिया की सभाओं में नहीं पहुंच पाए।
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कमलनाथ सुरक्षित हैं। देवसर और उमरिया की सभा में जाने के लिए कमलनाथ शुक्रवार को देवसर और उमरिया में जनसभाएं लेने के लिए भोपाल से निकले थे। लेकिन जबलपुर से आगे मौसम के बेहद खराब होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर घने बादलों में फंस गया। विजिबिलिटी नहीं होने के कारण पायलट ने आगे जाने से मना किया। इमरजेंसी की स्थिति में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराना पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार आगे भी खराब मौसम की आशंका के चलते कमलनाथ आगे नहीं बढ़े। उन्हें देवसर और उमरिया की सभा निरस्त कर वापिस आना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *