साउथम्पटन,इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बन गये हैं। अब इशांत से आगे सिर्फ महान ऑलराउंडर कपिल देव और जहीर खान हैं। इशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को एलबीडबल्यू आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे किये। इशांत ने यह रिकॉर्ड अपने 86वें मैच की 152वीं पारी में बनाया है।
भारतीय क्रिकेट में इशांत शर्मा से आगे सिर्फ दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव और जहीर खान हैं। टेस्ट क्रिकेट में 250 या इससे अधिक विकेट लेने के मामले में कपिल भारत की ओर से सबसे आगे है। कपिल ने 131 टेस्ट मैचों में 2.78 की इकॉनमी रेट से 434 विकेट लिए हैं। कपिल देव के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टेस्ट में सबसे आधिक विकेट लिया है। जहीर ने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए जिनमें उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 87 रन खर्च कर 7 विकेट था।