15-20 पूंजीपति दोस्तों को फायदा पहुँचाने मोदी ने की नोटबंदी-राहुल गांधी

नई दिल्ली,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 15-20 पूंजीपति दोस्तों को मदद करने के लिए नोटबंदी की थी। नोटबंदी पर भारतीय रिजर्व बैंक रिपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी पूरी तरह विफल रही, पूरा का पूरा पैसा वापस आ गया। उन्होंने कहा ‘2 फीसदी जीडीपी, करोड़ों लोगों का रोजगार और नोटबंदी का कोई रिजल्ट नहीं आया। सबसे पहले प्रधानमंत्री जी को देश को जवाब देना होगा कि जब बेरोजगारी जैसे मुद्दे बरकरार हैं, हमारे युवा रोजगार चाहते हैं तो आपने देश पर इतनी बड़ी चोट क्यों दी, कारण क्या थे, रिजननिंग क्या थी।’
राहुल गांधी ने कहा कि माफी वहां मिलती है जहां गलती हो। मोदी ने तो जानबूझकर यह काम किया। राफेल मामले पर भी राहुल गांधी ने मोदी और फ्रांस सरकार के संयुक्त घोषणा पत्र की प्रति को दिखाते हुए कहा कि राफेल सौदे में पुराने कंफिग्रेशन को ही नये दाम में लिया गया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी ने पूरी अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करके रख दिया। उन्होंने कहा ‘भारतीय रिजर्व बैंक ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार 99।3 फीसदी नोट वापस बैंक में आ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा करते हुए कहा था कि इससे आतंकवाद पर लगाम लगेगी, कालाधन समाप्‍त हो जाएगा, जाली नोट खत्‍म हो जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि इसका असली मकसद था देश के 15 से 20 बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना। उनके काले धन को सफेद करना।’
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस को देश चलाना आता है और हमने चलाकर दिखाया है, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय का रिकॉर्ड उठाकर देख लिजिए आपको सब पता चल जाएगा। उन्होंने कहा ‘मोदी का नोटबंदी के पीछे का मूल कारण था देश के सबसे बड़े 15-20 बड़े लोगों के काले धन को सफेद करना। उन्होंने आपकी जेब से पैसा निकालकर उनकी जेब में डाल दिया। गुजरात के एक कॉपरेटिव बैंक में जिसके डायरेक्टर अमित शाह हैं उनके यहां 700 करोड़ कालेधन को सफेद किया गया।’ राहुल गांधी ने कहा, ”उन्होंने सही कहा था कि जो 70 साल में नहीं हुआ उन्होंने किया। एक झटके में उन्होंने पूरी अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया।”
राफेल पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने अरुण जेटली के माध्यम से पीएम मोदी से सवाल पूछा है कि जेपीसी में इस मामले पर सभी दलों के सामने बात हो। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *