करोडो कि काली कमाई,लोकायुक्त ने पटवारी के घर मारा छापा,आधा दर्जन ठिकानो पर कार्यवाही

इंदौर, बुधवार को नीमच और अशोकनगर में छापामार कार्रवाई के बाद गुरूवार को इंदौर में एक पटवारी के ठिकानों पर लोकायुक्त ने रेड मारते हुए काली कमाई पकडी है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की टीम ने श्रीनगर कांकड़ क्षेत्र में पटवारी जाकिर हुसैन के घर दबिश दी। शहर में हुसैन के घर सहित 6 ठिकानों पर लोकायुक्त ने एक साथ कार्यवाही की है। लोकायुक्त के अनुसार जाकिर हुसैन के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायतें मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है। टीम ने गुरुवार सुबह एक साथ पटवारी के निवास सहित 6 ठिकानों पर पहुंची। बताया गया है कि श्रीनगर कांकड़ स्थित घर का दरवाजा पटवारी ने ही खोला। टीम ने परिचय दिया तो वे घबरा गए। टीम ने घर के सदस्यों को हॉल में बिठाकर अपनी कार्यवाही शुरू की। जानकारी के मुताबिक जाकिर हुसैन 2005 में जाकिर हुसैन पटवारी बना था, महज 18 सालों में उसने करोड़ों रुपए कमा लिए। लोकायुक्त की टीम ने शाजापुर में हुसैन के मामा सादिक के घर पर भी कार्रवाई की है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार जाकिर हुसैन के घर 5 लाख रुपए से ज्यादा कैश, एक अर्टिगा और एक सेंट्रो कार घर में बड़ी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले, जिनकी जांच जारी है। इसके साथ ही टीम को सोने और चांदी के जेवरात भी मिले है, इसके साथ ही श्रीनगर कांकड़ में आलीशान घर के अलावा यही एक फ्लैट मिला है, वही इंदौर की सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में 3 हजार स्क्वयेर फीट पर आलीशान मकान नेमावर रोड व शाजापुर में जमीनों के दस्तावेज मिलने के साथ ही खजराना में मकान, नवलखा के पास दो प्लाट, 60 बीघा जमीन, उज्जैन में दो प्लाट के दस्तावेज भी मिले है। अफसरो के अनुसार जांच मे यह भी सामने आया है कि पटवारी ने अपने मामा सादिक के नाम से भी कुछ प्रापर्टी ले रखी हैं जिसके दस्तावेजो के साथ ही घर से कई बीमा पॉलिसी भी मिली हैं। खबर लिखे जाने बक टीम घर में दस्तावेजों के साथ कैश और ज्वेलरी की जांचकी कार्रवाई अभी जारी है, जांच पुरी होने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि पटवारी के घर से और क्या बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *