इंग्लैंड साउथैंप्टन में 246 पर ढेर,भारत 19/0

साउथैंप्टन,साउथैंप्टन टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस से नजर आये। चौथे टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने मिलकर इंग्लैंड को परेशान किया। बुमराह ने जेनिंग्स और बेयरस्टो को आउट किया तो वहीं ईशांत ने रूट और हार्दिक पांड्या ने कुक का विकेट झटका। हार्दिक पांड्या ने भी जोस बटलर और बेन स्टोक्स का विकेट लिया। वैसे भारतीय तेज गेंदबाजों के जबर्दस्त प्रदर्शन के बीच शमी का किस वाला जश्न काफी चर्चा में रहा। शमी ने जोस बटलर को स्लिप पर आउट कराने के बाद एक फ्लाइंग किस दिया। हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि उन्होंने ये फ्लाइंग किस बटलर को दिया या किसी और को? दरअसल शमी की गेंद पर रिषभ पंत से बटलर का मुश्किल कैच छूट गया था लेकिन इसके बाद शमी की बेहतरीन गेंद पर बटलर विराट को कैच दे बैठे और उसके बाद शमी काफी खुश नजर आए और उन्होंने फ्लाइंग किस दे दिया। जोस बटलर को आउट करने के बाद मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स का भी खेल खत्म कर दिया। शमी ने क्रीज पर टिके स्टोक्स को पगबाधा आउट किया।
मालूम हो कि भारतीय तेज गेंदबाज इंग्लैंड में इतनी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं कि पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है। पिछले 100 सालों में इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी टीम के तेज गेंदबाजों ने इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 42 विकेट चटकाए हैं। सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट 43 है, जो पिछले 100 सालों में इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी भी टीम के तेज गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस सीरीज में हर 43 गेंद पर विकेट लिया है। इससे पहले साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड में 45.0 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *