नई दिल्ली,अमरीका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वार से दुनिया भर में हलचल मची हुई है। इस वार को भुनाकर भारत चीनी बाजार में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार भारत ने ऐसे उत्पादों की सूची तैयार कर ली है जिन्हें वह चीन में निर्यात करके अमरीकी निर्यात बाजार पर कब्जा कर सकता है। दरअसल चीन और अमरीका के बीच शुरू हुए व्यापार युद्ध की वजह से यूएस का वहां सामान निर्यात करना महंगा हो गया है। जानकारी के मुताबिक भारत ने कुल 40 उत्पादों की लिस्ट बनाई है। इसमें ताजा अंगूर, कॉटन, तंबाकू, स्टील ब्वायलर आदि शामिल हैं। इन्हें चीन को निर्यात करके भारत चीनी बाजार पर यूएस एक्सपोर्ट के हिस्से पर अपना अधिकार करना चाहता है। अगर निर्यात बढ़ा तो इससे चीन के साथ होने वाले व्यापार में हो रहे 63 बिलियन डॉलर के घाटे को भी कुछ कम किया जा सकता है। भारत चीन की मांगों को पूरा करने के लिए कुछ हद तक तैयार हो भी चुका है। लगभग 20 उत्पाद जिसमें सांड का फ्रोजन मांस, बादाम आदि शामिल हैं उन्हें भारत अब भी निर्यात करने की स्थिति में है लेकिन उसे चीन में बाजार में जगह नहीं मिजी।