न्यूयार्क, विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स और उनकी बड़ी बहन वीनस ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत करते दूसरे दौर में प्रवेश किया है। सेरेना ने महिला एकल के पहले राउंड में मैग्दा लिनेट को 6-4 6-0 से हराया। काफी समय बाद अमेरिकी ओपन में कोर्ट पर पहुंची स्टार खिलाड़ी सेरेना का घरेलू दर्शकों ने जमकर स्वागत भी किया।
छह बार की चैंपियन सेरेना अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद यहां पहली बार खेल रही हैं। उन्होंने जीत के बाद कहा, ”मुझे यहां वापिस आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। ऐसा अहसास मुझे केवल न्यूयार्क में ही महसूस हो सकता है।” वहीं अनुभवी वीनस ने रुस की स्वेत्लाना कुज्नोतसेवा को 6-3, 5-7, 6-3 से हराया। एक अन्य अमेरिकी खिलाड़ी स्लोएन स्टीफंस ने रूस की एवेजिना रोडिना को 6-1, 7-5 से शिकस्त दी।
अन्य मुकाबलों में सातवीं वरीयता प्राप्त स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा ने चीन की झांग शुआई को 6-3, 6-0 से हराया। बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका ने विक्टोरिया कुजमोवा को 6-3, 7-5 से हराया। वह अगले दौर में आस्ट्रेलिया की डारिया गैवरिलोवा का मुकाबला करेंगी।