सीवरयुक्त गंदा पानी पीकर सौ से ज्यादा लोग बीमार

ग्वालियर,शहर के थाटीपुर क्षेत्र के वार्ड 28 में आने वाली मेहरा कॉलोनी, महात्मा फुले नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में सीवरयुक्त पानी पीने से करीब एक सैकडा लोग बीमार हो गए है। बीमर लोगों का सरकारी तथा निजी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग त्योहार भूलकर अपनों का इलाज कराने में लगे हैं।नलो मे आने वाले गंदे पानी की शिकायत क्षेत्र के पार्षद महापौर से भी कर चुके थे। घटना का पता लगने पर बीते रोज क्षेत्रीय विधायक व नगरीय आवास एवं विकास मंत्री माया सिंह व निगमायुक्त विनोद शर्मा अस्पताल और क्षेत्र में जा पहुंचे। मौके के हालात बयां कर रहे थे कि सीवर का पानी पीने से ही लोग उल्टी-दस्त व बुखार का शिकार हुए हैं। सीवर चौक होने से बोरिंग के पानी में सीवर का पानी मिलकर कुछ घरों में पहुंचा। उन चेंबर व घरों की भी पहचान कर ली गई, जहां सीवर और पानी का गठजोड़ हुआ है। क्षेत्र की बदहाली देखकर मंत्री भी दिखावटी चिंतित नजर आईं। हालांकि मंत्री से लेकर अधिकारी तक फिलहाल यह मानने को तैयार नही हैं कि निगम अधिकारियों व सत्ता पक्ष के क्षेत्रीय पार्षद की अनदेखी व लापरवाही से यह घटना हुई है।इस क्षेत्र में तिघरा के फिल्टर पानी की सप्लाई नहीं है, यहां दो बोरिंग लोगों की प्यास बुझाती हैं। एक बोरिंग महात्मा फुले नगर के सामुदायिक भवन परिसर में है। पाइप लाइन के जरिए इसका पानी लोगों के घरों तक पहुंचा है। लगभग सभी घरों के नल कनेक्शन दरवाजे के बाहर सड़क लेबल पर हैं। कुछ लोगों ने गड्ढे बनाकर उसमें नल लगा दिए हैं। कई घरों में नल की छड़ें गल चुकी हैं तो लोगों ने उसे खुला छोड़कर दूसरा कनेक्शन ले लिया। करीब 200 घरों की आबादी वाले इस क्षेत्र में सीवर के दो चेंबर ओवरफ्लो हुए। पिछले दिनों हुई बारिश और सीवर का पानी घरों के बाहर खुले में लगे नलों के जरिए पूरी पाइप लाइन में पहुंचकर सप्लाई हुआ। पिछले एक सप्ताह से लोग यह पानी पीने को मजबूर थे।वहीं
सामुदायिक भवन परिसर में बोरिंग के गड्ढे में काफी कीचड़ जमा थी। इसके बाहर लगे बॉल्व के गड्ढे का भी यही हाल था। मंत्री के सामने ही निगम अमला उसमें से कीचड़ निकाल रहा था। यही कीचड़ पानी की लाइनों में भी पहुंच रही थी।क्षेत्र के लोग पिछले एक सप्ताह से गंदा पानी पीकर अस्पताल पहुंच रहे थे। शनिवार को जब संख्या बढ़ गई तब क्षेत्रीय पार्षद व निगम अमला सक्रिय हुआ।अब क्षेत्र में सीवर और नल की लाइनों की सफाई का अभियान चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *