अनूपपुर,झारखण्ड राज्य के एक गांव की दो युवतियां अपने एक रिश्तेदार के कहने पर काम की तलाश के लिए दिल्ली चली गई। जहां वे एक कंपनी में काम करती रही, लेकिन मजदूरी न मिलने पर वह अंबिकापुर निवासी रामचंद्र उराव के पास पहुंची। रामचंद्र ने दिल्ली के कंपनी कर्मचारियों को भुगतान के लिए कहा तो दिल्ली से दो युवक २२ अगस्त को अनूपपुर आए और अंबिकापुर जाकर गुमराह करते हुए दोनों लड़कियों को दिल्ली चलकर मजदूरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद अनूपपुर के एक होटल में ठहराकर दोनों को धमकाया और कमरे में बंद कर दिया। दोनों युवतियां आपस में चचेरी बहन हैं, जिन्होंने झारखण्ड में अपने एक महिला रिश्तेदार को फोन कर पूरे मामले से अगवत कराया। महिला १०० डायल पुलिस को सूचना दी। शिकायत पर कोतवाली पुलिस अनूपपुर रेलवे स्टेशन स्थित चंद्रलोक होटल पहुंची और कमरे से दोनों युवतियों को बरामद किया तथा दिल्ली से आये दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकडे गये आरोपियों में अरूण कुमार महतो ग्राम बेटका थाना हजारीपुर झारखण्ड एवं संजय यादव आरा राज्य बिहार है, जो साऊथ दिल्ली में रहते हैं। बताया गया यह दोनों २२ अगस्त को उत्कल ट्रेन से आये थे फिर अंबिकापुर पहुंचे। गलत पता लिखाकर अनूपपुर होटल में ठहराया, फिर दूसरे स्थान पर काम दिलाने का झांसा देना चाहा तथा लडकियों से मोबाइल की सिम बदलने को कहा तो लडकियां इंकर कर दी, जिस पर दोनों युवक दोनों युवक धमकी देकर लडकियों को कमरे में ताला लगाकर बंद कर दिया, जिस पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।