उज्जैन,नगर के मशहूर शायर अख्तर ग्वालियरी का 87 वर्ष की आयु में निधन हो जाने से रविवार को उन्हें बेगमपुरा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया,यह जानकारी देते हुए अहमद रईस निजामी ने बताया कि करीब आधी शताब्दी तक मुशायरों की दुनिया में अपनी मीठी आवाज और दिल को छू लेने वाले तरन्नुम से श्रोताओं के पसंदीदा शायर रहे अख्तर ग्वालियरी की शायरी में इंसानियत अमन और शांति का संदेश मिलता है.उनकी अंतिम यात्रा में शायर अब्दुल हमीद राही, समर कबीर , हमीद गोहर, डॉक्टर जिया राणा और अहमद रईस निजामी सहित बड़ी संख्या में स्नेही जन सम्मिलित रहे अहमद रईस निजामी ने अख्तर ग्वालियरी के निधन पर दुख का इजहार करते हुए दुआ की है कि अल्लाह उनकी मगफिरत फरमाते हुए उन्हें आत्मा को शांति दे और जन्नतुल फिरदोस में आला मुकाम अता फरमाए।