जकार्ता, 18वें एशियाई खेलों की महिला बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में शनिवार को भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। साइना नेहवाल के बाद भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु भी इंडोनेशिया की तुनजुंग ग्रेगोरिया मरिस्का को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गईं। राउंड ऑफ-16 का यह मुकाबला सिंधु ने आसानी से 34 मिनटों में अपने नाम कर लिया। मैच का पहला गेम अपने नाम करने में सिर्फ 14 मिनट लगे। इस एकतरफा गेम में सिंधु ने शुरुआत से ही बढ़त बनाकर रखी और किसी भी मौके पर अपनी प्रतिद्वंद्वी मरिस्का के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा। एक दो मौकों पर मरिस्का ने सिंधु द्वारा बनाई गई लीड को कुछ कम करने की कोशिश जरूर की,लेकिन अंत में 9 अंक के अंतर से सिंधु ने पहला गेम अपने नाम किया। पहले गेम में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सबसे लंबी रैली 26 स्ट्रोक की रही, जो कुल 32 सेकंड तक चली। दूसरे गेम को भी सिंधु आसानी से अपने नाम करती नजर आ रही थीं। गेम में ब्रेक से पहले सिंधु ने इस गेम में 7 अंकों की बढ़त ले ली थी और स्कोर 11-4 था। यहां ब्रेक लिया गया और इसके बाद मरिस्का ने अच्छी वापसी दिखाई। सिंधु भले ही पूरे गेम में उनसे आगे थीं,लेकिन मरिस्का ने 7 अंक की लीड के अंतर को कम कर सिर्फ 3 अंक कर दिया था और स्कोर 16-13 हो गया था। हालांकि सिंधु ने 21-15 से गेम अपने नाम कर लिया और इस बार उन्हें सिर्फ 20 मिनट ही लगे। इस तरह कुल 34 मिनट खेलकर सिंधु ने यह खेल अपने नाम कर लिया। बता दें कि इससे पहले पीवी सिंधु और इंडोनेशिया की तुनजुंग ग्रेगोरिया मरिस्का के बीच तीन मुकाबले खेले गए थे, जिसमें सभी में भारतीय शटलर ने जीत दर्ज की थी।
साइना ने फितरियानी को दी मात
कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन साइना नेहवाल ने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में इंडोनेशिया की फितरियानी को सीधे गेम में 21-6 और 21-14 से पराजित किया। भारतीय शटलर के सामने इंडोनेशिया की खिलाड़ी संघर्ष करती नजर आईं। साइना ने पहला गेम 21-6 से जीता,जबकि दूसरे गेम को 21-14 से अपने नाम करते हुए क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच यह चौथा मुकाबला था, जिसमें से चारों मुकाबले साइना के नाम रहे हैं।
श्रीकांत-प्रणॉय हो चुके हैं बाहर
भारत के शीर्ष शटलर किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय पुरुषों की बैडमिंटन स्पर्धा के एकल में दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे। इसी के साथ पुरुष एकल में भारतीय अभियान खत्म हो गया है। श्रीकांत 43 मिनट में 28वीं रैंकिंग इंडोनेशिया के वोंग विंग कि विन्सेंट से 21-23, 19-21 से हारे, जबकि प्रणॉय को थाइलैंड के कंटाफोन वांगचारोइन से 65 मिनट तक चले मुकाबले में 12-21, 21-15, 15-21 से हार मिली थी।