भारी बारिश से गौहरीमाफी में नदी का जलस्तर बढ़ा, कई मकान धराशायी, दो दर्जन मार्ग अवरूद्ध

देहरादून, राज्य में अत्यधिक वर्षा से तहसील ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत गौहरीमाफी में नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है तथा पूर्व में अस्थाई रूप से बनाया गया बन्धा टूटने से पानी गांव की तरफ आ रहा है। अस्थाई बन्धा बनाने हेतु जे.सी.बी द्वारा कार्य गतिमान है। कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के एक सहायक अभियन्ता एवं 2 कनिष्ट अभियन्ता तैनात हैं। तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौहम्मदपुर बड़कली, में नदी का जलस्तर बढा होने के कारण कार्य नही हो पाया है, कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के एक सहायक एवं एक कनिष्ट अभियन्ता तैनात है। उप तहसील मसूरी क्षेत्रान्तर्गत हुसैनगंज में नरवीर सिंह रौथाण के मकान के उपर पुस्ता गिरने से टीनपोश मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना स्थल पर उप जिलाधिकारी मसूरी एवं पुलिस टीम पंहुच गयी है। इसी प्रकार तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत श्रीमती कुसुमलता पत्नी स्व0 डालचन्द यादव का पक्का आवासीय मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया है तथा एक गाय एवं बछड़ी घायल हो गई है, मौके पर राजस्व टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है। उक्त घटनाओं में कोई जनहानि नही है। अन्य सूचना में जनपद के 14 मार्ग अवरूद्ध हैं, जिन्हे सुचारू करने की कार्यवाही सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा गतिमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *