बिजनौर,शुक्रवार को गंगा नदी में नाव पलटने से लापता हुए लोगों की तलाश में शनिवार को भी जारी रही। नदी से अब तक दो ही शव निकाले जा सके हैं, बाकी आठ लापता लोगों की तलाश की जा रही है। इसके लिये राष्ट्रीय आपदा राहत बल की पांच तथा पीएसी की दो नौकाओं की मदद ली जा रही है। विदित हो कि बिजनौर के मंडावर क्षेत्र में रामरामपुर गांव के नजदीक गंगा में गत दिवस नाव पलट गयी थी।
नाव में 27 लोग सवार थे। नदी से अब तक नगिनी तथा मीना नामक महिलाओं के शव निकाले गये हैं। बाकी आठ लापता लोगों की तलाश की जा रही है। इस काम में सेना के हेलीकाॅप्टर की भी मदद ली गयी। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है। लापता लोगों में कुसुम, नीता, सिया, सरस्वती, सुनीता, सर्वेश, कविता तथा रिजवाना शामिल हैं। नाव पर सवार रहे 17 लोगों को बचाया जा चुका है। नाव पर कुल 27 लोग सवार थे। लापता लोगों की तलाश और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर दुख जाहिर करते हुए मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए बतौर सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने आधिकारियों को कड़ाई से काम करने का आदेश दिया है।