जकार्ता,एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को भारत ने दीपक कुमार और लक्ष्य ने रजत पदक जीते हैं। लक्ष्य शेरॉन शूटिंग ट्रैप (पुरुष) में 43/50 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं भारत के ही मानवजीत सिंह संधू को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। चीनी ताईपे के यांग को स्वर्ण मिला।
निशानेबाज सीमा तोमर का निराशाजनक प्रदर्शन
निशानेबाज सीमा तोमर महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में हारकर बाहर हो गयीं। सीमा 25 में से केवल 12 अंक ही अर्जित कर पाईं। उन्होंने बेहद खराब शुरुआत की और पहले पांच निशाने गलत लगाएं।
टेनिस में रामनाथन एकल वर्ग के अंतिम-16 में पहुंचे
भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन एकल वर्ग के अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रहे हैं। रामकुमार रामनाथन ने हांगकांग के वोंग कोंग किट को सीधे सेटों में 6-0, 7-6(4) से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रविंद्रकृष्ण ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए महिला एकल वर्ग के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। महिला एकल वर्ग के अंतिम-32 दौर में अंकिता ने इंडोनेशिया की बिट्राइस गुमुल्या को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर अंतिम-16 में प्रवेश किया।