जकार्ता एशियाई खेल- कुश्ती में बजरंग पूनिया ने भारत को दिलाया GOLD

जकार्ता, जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में फ्रीस्टाइल कुश्ती में 65 किग्रा वर्ग में भारत के बजरंग पूनिया ने जापान के डायची ताकातानी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। बजरंग ने 65 किग्रा वजन वर्ग में यह पदक जीता है। बजरंग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी विरोधियों को करारी शिकस्त दी। बजरंग ने उन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान के खासानोव सिरोजिदिन को 13-3 से मात दी। क्वार्टरफाइनल में इस भारतीय पहलवान ने ताजिकिस्तान के अब्दुलकासिम फेजिव को 12-2 से पराजित किया। बजरंग ने इसके बाद सेमीफाइनल में मंगोलिया के बत्मगनई बाचुलुन को हराया। बजरंग ने पहला राउंड 8-0 से जीतने के बाद दूसरे राउंड में 2-0 की बढ़त बनाई और तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के पांच फ्री स्टाइल पहलवान पहले दिन 57, 65, 74, 86 और 97 किग्रा वजन वर्ग में उतरे लेकिन ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार 74 किग्रा के क्वालिफिकेशन में ही हार गये।
सुशील को क्वालिफिकेशन में बहरीन के एडम बातीरोव ने 5-3 से हराया। बातीरोव फिर क्वार्टरफाइनल में जापान के पहलवान से हार गये जिससे सुशील का रेपचेज में कांस्य पदक के लिये जाने का सपना भी टूट गया। 57 किग्रा में संदीप ने प्री क्वार्टरफाइनल में तुर्कमेनिस्तान के रूस्तम नजारोव को 12-8 से पराजित किया पर संदीप को क्वार्टरफाइनल में ईरान के रेका अत्रिनागारची के हाथों 9-15 से हार का सामना करना पड़ा।
86 किग्रा भार वर्ग में पवन कुमार ने कंबोडिया के वूती हेंग को 8-0 से पराजित किया पर उन्हें भी क्वार्टरफाइनल में ईरान के हसन यजदान ने 0-11 से हरा दिया। यजदान के फाइनल में पहुंचने के कारण पवन को रेपचेज में उतरने का मौका मिला है। वहीं 97 किग्रा भार वर्ग में मौसम खत्री क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान के मगोमेद इब्रागिमोव के खिलाफ 0-8 से हार के साथ ही बाहर हो गये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *