कोलकाता,युवाओं को अधिक से अधिक अवसर देने के लिए भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री अगले महीने चार से 15 सितंबर तक बांग्लादेश में होने वाले सैफ कप से बाहर रह सकते हैं। छेत्री ने कहा, ‘‘मैं घोषणा नहीं कर रहा पर मुझे लगता है कि मैनें काफी सैफ टूर्नामेंट खेल लिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली रहा कि तीन या चार बाद सैफ चैंपियनशिप में खेला। मैं अभी कोई घोषणा नहीं कर रहा पर मैंने कोच से बात की और उन्होंने कहा कि वे काफी जूनियर खिलाडिय़ों को ले जाना चाहते हैं जो मुझे लगता है कि बेहतर बात है।’’ गत चैंपियन भारत ने सात बार यह टूर्नामेंट जीता है और बांग्लादेश में प्रतियोगिता में वह एक बार फिर प्रबल दावेदार माना जा रहा है।