धोनी के संन्यास पर ये तीन खिलाड़ी ले सकते हैं उनकी जगह

नई दिल्ली भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और पूर्व चयनकर्ता विक्रम राठौर का मानना है कि ऋषभ पंत, इशान किशन और संजू सैमसन में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का स्थान ले सकते है। राठौर ने कहा कि धौनी जब भी संन्यास लेते हैं उनके बाद ये तीन खिलाड़ी जो खेल के तीनों फॉरमैट में दिग्गज विकेटकीपर का जगह ले सकते हैं। धौनी ने टेस्ट को 2014 में ही अलविदा कह दिया था। वे भारत की सीमित ओवरों की टीमों का हिस्सा हैं। राठौर के मुताबिक, धौनी अंत में संन्यास लेना ही है। तब उनका स्थान खाली होगा। पंत अच्छा कर रहे हैं। मुझे संजू सैमसन भी अच्छी प्रतिभा लगते हैं। वो भी अच्छा कर रहे हैं। इसके साथ ही ईशान किशन भी हैं। मुझे लगता है कि इन तीनों में कोई एक धौनी का स्थान लेगा। राठौर 2016 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयनसमिति का हिस्सा थे। ऋषभ पंत मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा तो हैं, लेकिन उन्हें अभी तक मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि वो तीसरे टेस्ट में दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *