लॉर्ड्स में भारत की शर्मनाक पराजय,इंग्लैंड सीरीज में 2-0 से आगे

लंदन,अपनी जीत का रिकार्ड कायम रखते हुए इंग्लैंड ने टीम इंडिया को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 159 रनों से मात दे दी है। इसी के साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 35.2 ओवर में 107 रन पर ढेर हो गई। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 289 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारतीय टीम के 130 स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय खाता खोले बिना जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ को कैच दे बैठे।
विजय जब आउट हुए उस समय भारतीय टीम का खाता भी नहीं खुला था। विजय के आउट होने के बाद लोकेश राहुल (10) भी एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार किए गए। राहुल ने 16 गेंदों पर दो चौके लगाए।
कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे क्योंकि पीठ में जकड़न के कारण सुबह वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। 35 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे (13) के रूप में भारत ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। ब्रॉड की गेंद पर रहाणे बाहर की ओर मूव होती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में तीसरी स्लिप में कीटोन जेनिंग्स को आसान कैच दे बैठे। रहाणे के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा (17) भी ब्रॉड की गेंद पर बोल्ड हो गए। 50 रन पर चार विकेट आउट होने के बाद भारत को एक बार फिर अपने कप्तान विराट कोहली से काफी उम्मीदे थी। हालांकि कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और 29 गेंदों पर 17 रन बनाकर ब्रॉड का तीसरा शिकार बने।
ब्रॉड ने उछाल लेती गेंद पर कोहली को शॉर्ट लेग पर ओलिवर पोप के हाथों कैच कराया। कोहली ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद उनके ग्लव्स को छूने के बाद पोप की ओर उछली थी। कोहली का विकेट 61 के स्कोर पर गिरा। कोहली के आउट होते ही विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक खाता खोले बिना ब्रॉड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कार्तिक ने भी डीआरएस लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया जिससे भारत का स्कोर छह विकेट पर 61 रन हो गया।
इससे पहले भारत के 107 रनों के जवाब में मेजबान इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 289 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स की जगह इंग्लिश टीम में शामिल हुए क्रिस वोक्स ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। वोक्स ने पंड्या द्वारा फेंके गए 71वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीन रन लेकर सैंकड़ा पूरा किया।
वोक्स ने सबसे ज्यादा 137 रन बनाए। उन्होंने अपनी 177 गेंदों की पारी में 21 चौके लगाए। वोक्स ने जानी बेयरस्टॉ के साथ 189 रन की साझेदारी की। जॉनी बेयरस्टॉ ने 93 और सैम कुरेन ने 40 रन का योगदान दिया। वोक्स और कुरेन के बीच सातवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई। भारतीय टीम के लिए हार्दिक पंड्या ने 66 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद शमी ने 96 रन पर तीन विकेट लिए। ईशांत शर्मा को 101 रन पर एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *