उज्जैन में सिहस्थ के बाद त्रिवेणी पर दूसरा सैलाब

उज्जैन,सिहस्थ के बाद त्रिवेणी पर दूसरा सैलाब शाम 6 बजे से ही दर्शन का सिलसिला ,ढाई लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान…. उज्जैन शनिश्चरी अमावस्या और हरियाली अमावस्या सयोग पर त्रिवेणी स्थित शिप्रा नदी में ढाई लाख श्रद्धालुओं ने स्नान कर शनि देव के दर्शन पूजन किए इधर रामघाट पर भी शाम से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा जारी था तथा स्नान व दर्शन का सिलसिला आरंभ हो गया था सिहस्थ के बाद त्रिवेणी पर सर्वाधिक ढाई लाख श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा
बारिश का मौसम होने के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां त्रिवेणी पर शिप्रा स्नान तथा शनि देव की पूजा कर साढ़ेसाती निवारण पूजन कर रहे थे भीड़ के कारण प्रशासन को व्यवस्था बनाने में पूरी रात मशक्कत करनी पड़ी शाम 6 बजे से ही अमावस्या लग जाने के कारण श्रद्धालु शनि देव के दर्शन करके आगे बढ़ने लगे थे दर्शनों का सिलसिला पूरी रात जारी रहा रात 12 बजे प्रशासन की ओर से शासकीय पूजन हुआ खबर लिखे जाने तक ढाई लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए थे
नदी में जलस्तर ज्यादा ,फव्वारे से हुआ स्नान… बारिश के कारण त्रिवेणी घाट पर नदी का जल स्तर ऊंचा था इस कारण प्रशासन ने घाट पर बैरिकेटिंग करके नदी से फव्वारे के माध्यम से स्नान के इंतजाम किए किसी को भी घाट पर नहीं जाने दिया जा रहा था 3 डेंजर जोन भी बनाए गए थे
खान नदी का पानी समाया शिप्रा में …..शनिश्चरी और हरियाली अमावस्या सयोग पर भी श्रद्धालुओं को खान नदी के दूषित पानी सही स्नान करना पड़ा त्रिवेणी घाट पर भी बड़ी मात्रा में खान नदी का काला पानी शिप्रा में समाहित हो गया और रामघाट पर भी पानी का रंग गहरा काला होने के बावजूद श्रद्धालुओं ने आस्था पूर्वक स्नान किया
प्रशांति धाम से ही जाम ….त्रिवेणी पर ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन को आने के कारण इंदौर रोड पर ट्राफिक सुबह से ही जाम चल रहा था ट्राफिक इंचार्ज वर्मा तथा उनकी टीम जाम को खुलवाने तथा वाहन आगे बढ़ाने के लिए जुटी हुई थी सुबह 10 बजे रोकने पड़े वाहन…. इंदौर रोड पर त्रिवेणी की तरफ जाने वाले वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण सुबह 10बजे से ही सारे वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज रोकने के आदेश प्रशासन ने जारी किए त्रिवेणी घाट पर एडीएम डाबर भी पहुंचे तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *