उज्जैन,भाजपा के घट्टिया विधायक सतीश मालवीय के नाम पर चौथी बार कोर्ट ने फिर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बता दें कि आरोपी विधायक प्राणघातक हमले में फरार चल रहे हैं। कोर्ट ने पुलिस को इससे पहले 6 अगस्त तक गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए थे, परंतु वे पुलिस की आंखों में धूल झोंक शहर के फ्रीगंज क्षेत्र में अपना जन्मदिन मनाते रहे और पुलिस उन्हें गिरफ्तार ना कर सकी। इस मामले में कोर्ट ने एसपी सचिन अतुलकर को विशेष संज्ञान लेने के लिए एक पत्र लिखा है। सीजेएम डीएस परमार ने इससे पहले 25 जुलाई को आदेश दिए थे कि एएसपी स्तर के अफसर द्वारा मालवीय को 6 अगस्त तक गिरफ्तार कर पेश किया जाए।