जयपुर, राजधानी के एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने पर हंगामा मच गया सुरक्षाकर्मियों को एक यात्री ने बताया कि उसके बैग में बम है जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर युवक की चेकिंग के दौरान फ्लाइट के कर्मचारियों से कहासुनी हो गई थी। जिस पर यात्री ने कहा कि मेरे बैग में कोई बम थोड़े ही है। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि जयपुर से सुबह दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री ने सुरक्षाकर्मियों को कहा कि उसके बैग में बम है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। यात्री को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और जवाहर सर्किल थाना पुलिस के हवाले किया। बम की सूचना से फ्लाइट ने देरी से उड़ान भरी। यात्री जे.पी. चौधरी जयपुर के चित्रकूट नगर का रहने वाला है।