पेरिस, फीफा विश्व कप में फ्रांस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टाइकर केलिइयन एमबापे ने अपनी ईनामी राशि साढ़े तीन करोड़ रुपए दान करने की घोषणा की है। एमबापे द्वारा दी जा रही इस रकम से जरूरतमंद लोगों का मुफ्त इलाज हो सकेगा। एमबापे यह राशि चैरिटी संस्था प्रीमियर्स डी कोर्डी को देंगे जो खेलों से जुड़ा सामान मुफ्त में मुहैया कराती है।
बताया जाता है कि विश्व कप में एमबापे को प्रति मैच 15.49 लाख रुपए मिल रहे थे। उन्होंने कुल सात मैच खेले, ऐसे में उनकी फीस 1.08 करोड़ रुपए बनी। क्योंकि फ्रांस विजेता बना है ऐसे में उन्हें 2.42 करोड़ रुपए का बोनस भी साथ मिला है। इससे उनकी कुल कमाई 3.49 करोड़ रुपए हो गई थी, जो उन्होंने दान कर दी है।
दिव्यांग बच्चों के लिए फरिश्ता बने एमबापे
एमबापे का यह दान दिव्यांग बच्चों के लिए खासा मददगार होगा। चैरिटी संस्था ‘प्रीमियर्स डी कोर्डी’ इन बच्चों के लिए स्कूल के अलावा जागरूकता अभियान भी चलाती है। एमबापे की घोषणा के बाद संस्था के जनरल मैनेजर सबस्टियन रफिन का कहना है कि एमबापे का बच्चों के साथ रिश्ता बहुत अच्छा है।