इटली,पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा है कि वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए ही जुवेंटस पफुटबॉल क्लब में शामिल हुए हैं। स्पेन के शीर्ष क्लब में शामिल रियाल मेड्रिड के साथ 9 साल गुजारने के बाद अब रोनाल्डो ने इटली के क्लब जुवेंटस का हाथ थामा है। खबरों के मुताबिक, पुर्तगाल फुटबाल टीम के कप्तान रोनाल्डो ने जुवेंटस के साथ 11.2 करोड़ यूरो (13.1 करोड़ डॉलर) में चार साल का करार किया है। उन्हें हर सीजन क्लब की ओर से 3.2 करोड़ यूरो (3.36 करोड़ डॉलर) वेतन दिया जाएगा। रोनाल्डो ने युवेंटस के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर के बाद कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि इस करार के साथ मैं एक कदम पीछे चला गया हूं। हमेशा आगे बढ़ रहा हूं। जुवेंटस जीतने वाली टीम है और उसने कई इटली लीग खिताब जीते हैं। आशा है कि मैं इस क्लब को उच्च स्तर तक लेकर जाऊंगा।’ उन्होंने कहा, जुवेंटस में शामिल होना आसान फैसला था। वह इटली का सबसे बड़ा क्लब है और विश्व के बेहतरीन क्लबों में से एक है। इसमें शामिल होकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।