लंदन,जो रूट के शानदार शतक और लियाम प्लंकेट की घातक गेंदबाजी की सहायता से मेजबान इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में भारत को 86 रनों से हराकर तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
रूट ने 113 रन बजाये जबकि प्लंकेट ने 46 रन देकर चार खिलाड़ियों को पेवेलियन भेजा। इस मैच में मेजबान टीम ने भारत को जीत के लिए 323 रनों का विशाल लक्ष्य दिया जिसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 236 रन ही बना सकी। सुरेश रैना 46 और कप्तान विराट कोहली 45 रनों के अलावा अन्य सभी खिलाड़ी सस्ते में ही आउट हो गये।
वहीं इससे पहले पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने टेस्ट कप्तान रूट के शतक से सात विकेट पर 322 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत की पर वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पायी। पहला विकेट 49 पर गिरने के साथ ही टीम का बुरा दौर शुरु हो गया। रोहित शर्मा 15 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए। कोहली ने शिखर धवन 36 भी बड़ी पारी नहीं खेल पाये।
भारत ने 57 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था। लोकेश राहुल भी प्लंकेट की गेंद पर कैच आउट हो गए। राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। कप्तान कोहली तैनात और रैना ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया पर इनके आउट होते ही एक बार फिर टीम ढ़ह गयी।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की और इस दौरान सिर्फ तीन चौके लगाए। इस मैच में धोनी ने 33 रन के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 10000 रन तो पूरे किए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए और चार स्कोर में चार रन और जोड़ने के बाद पवेलियन लौट गए। हार्दिक पांड्या ने 21 रन बनाये।धोनी 8वें विकेट के रूप में पवलेयन लौटे और उनके साथ भारत की बची हुई उम्मीद भी टूट गयीं।