नई दिल्ली,रानी की कप्तानी में भारतीय महिला हॉकी टीम लंदन में 21 जुलाई से 5 अगस्त तक होने वाले महिला विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड रवाना रवाना हो गयी है। 18 सदस्यीय इस भारतीय टीम की उपकप्तान गोलकीपर सविता हैं। 21 जुलाई से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत, विश्व की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड, सातवें नंबर की अमेरिका और 16वीं रैंकिंग की आयरलैंड के साथ ग्रुप बी में है।
इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 21 जुलाई को मेजबान ओलंपिक चैंपियन इंग्लैंड से होगा। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत को राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक मुकाबले में हराया था। भारतीय टीम में सिर्फ रानी और दीपिका को ही विश्व कप में खेलने का अनुभव है जबकि बाकी खिलाड़ी पहली बार विश्व कप खेलेंगी। इस टीम में कई खिलाडिय़ों को 100 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है।
भारतीय टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर: सविता (उपकप्तान), रजनी इतिमर्पू
डिफेंडर: सुनीता लाकड़ा, दीप ग्रेस इक्का, दीपिका, गुरजीत कौर, रीना खोखर मिडफील्डर: नमिता टोप्पो, लिलिमा मिंज, मोनिका, नेहा गोयल, नवजोत कौर, निक्की प्रधान
फॉरवर्ड: रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, उदिता ।