लंदन, चेक गणराज्य की क्रेसिकोवा और उनके ही देश की कैटरीना सिनियाकोवा ने क्वेता पेच्के और निकोल मेलिचर को 6-4, 4-6, 6-0 से हराकर विंबलडन टेनिस का युगल खिताब जीता है। वर्ष 2003 के बाद क्रेसिकोवा और सिनियाकोवा पहली जोड़ी हैं जिन्होंने फ्रेंच ओपन और विंबलडन के खिताब जीते हैं। साथ ही यह पहली जोड़ी है जिसने ऑल इंग्लैंड क्लब में लड़कियों और महिला दोनों वर्ग के युगल खिताब जीते। इस जोड़ी ने 2013 में जूनियर खिताब जीता था।
क्रेसिकोवा के लिए हालांकि यह जीत अधिक यादगार है क्योंकि उन्हें अपनी मेंटर और हमवतन याना नोवोत्ना के विंबलडन एकल खिताब जीतने के ठीक 20 साल बाद यह खिताब मिला है। क्रेसिकोवा ने मैच के बाद आसमान की ओर ‘किस उछाला’ जैसा कि उन्होंने जून में फ्रेंच ओपन के दौरान भी किया था। क्रेसिकोवा ने कहा- मुझे बेहद, गर्व है। मुझे लगता है कि उन्हें भी बहुत गर्व होगा।’