भोपाल,मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दबंगों द्वारा किसान को जिंदा जलाए जाने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा है। सिंधिया ने पत्र लिखकर आरोप लगाया कि तहसीलदार और टीआई पीड़ित परिवार पर दबाव डालकर आरोपियों को बचा रहे हैं।
सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि बैरसिया तहसील के घाटखेड़ी के किसान किशोरी लाल जाटव को जिस तरह से दबंगों ने जिंदा जलाकर मार डाला, ये आज 21 वीं सदी के भारत में हमारे माथे पर कलंक के समान है। उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार से मिलकर आया हूं। पीड़ित परिवार को शासन द्वारा न्याय मिलने के बजाय शासन के कारिंदे तहसीलदार और टीआई, पीड़ित परिवार पर दबाव डालकर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। पत्र में सिंधिया ने कहा कि ये आपकी जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि राजधर्म भी है कि आप पीड़ित को न्याय इंसाफ दिलाएं और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
सिंधिया ने ये की मांग
* टीआई, तहसीलदार को हटाया जाए।
* दोषी अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
* किशोरीलाल के परिवार की भूमि का सीमांकन कर उनकी संपूर्ण भूमि का कब्जा उन्हें दिलाया जाए।
* हत्या के केस को फास्ट ट्रेक अदालत में चलाकर किशोरीलाल के परिवार को साथ जल्द से जल्द न्याय मिले, ऐसी व्यवस्था की जाए।
* आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए।