गुजरात कांग्रेस में कलह फूटी विधायक कुंवरजी बावलिया भाजपा में शामिल होकर मंत्री बन रहे

अहमदाबाद,गुजरात कांग्रेस को आज उस समय तगड़ा झटका लगा जब कोली समाज के दिग्गज नेता और विधायक कुंवरजी बावलिया भाजपा में शामिल हो गए. राजकोट के पूर्व सांसद कुंवरजी बावलिया ने आज कांग्रेस और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया और भाजपा का भगवा दुपट्टा धारण कर लिया. कुंवरजी बावलिया ने मंगलवार को बतौर विधायक गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक आज ही शाम कुंवरजी बावलिया भाजपा सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस के लिए इसे 2019 लोकसभा के चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है. कुंवरजी खुद कोली समाज का बडा नाम हैं और लोकसभा की 3 सीट पर उनका प्रभुत्व माना जा रहा है. उनके कांग्रेस छोडने से सौराष्ट्र में कोली समाज की वोटबैंक पर बड़ा असर होगा. 62 वर्षीय कुंवरजी बावलिया ग्रेज्युएट हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में जसदण निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के 39 वर्षीय उम्मीदवार भरत बोघा को हराकर चुनाव जीता था. कुंवरजी बावलिया राजकोट निर्वाचन क्षेत्र के सांसद भी रह चुके हैं.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय कमलम में गुजरात भाजपा के अध्यक्ष जीतु वाघाणी ने कुंवरजी बावलिया को भगवा दुपट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इससे पहले बावलिया ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निवास पर उनके साथ बैठक की और बाद में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी को अपनी इस्तीफा सौंप दिया. भाजपा में शामिल होने के बाद कुंवरजी बावलिया ने कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए और आरोप लगाया कि राहुल गांधी जातिवाद की राजनीति कर रहे हैं, जिससे देश और जनता को काफी नुकसान हो रहा है. कांग्रेस ने आंतरिक कलह बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से निष्ठावान कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिल रहा.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए बावलिया ने कहा कि मोदी ने सबका साथ-सबका विकास का मंत्र देकर देश को नई राह दिखाई है. पीएम मोदी समेत गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अच्छे काम कर रही हैं.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतु वाघाणी ने कुंवरजी बावलिया का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आज दोपहर बाद बावलिया गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक कुंवरजी बावलिया के अलावा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और पूर्व केन्द्रीय मंत्री तुषार चौधरी समेत छह नेताओं के भाजपा में शामिल होने की संभावना है. दूसरी ओर वरिष्ठ नेता कुंवरजी बावलिया के इस्तीफे से गुजरात कांग्रेस में हड़कम्प मच गया है. गुजरात कांग्रेस में चल रही आंतरिक कलह को शांत करने पिछले सप्ताह कांग्रेस के गुजरात प्रभारी राजीव सातव अहमदाबाद आए थे. कांग्रेस के निर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक में पार्टी के करीब 20 विधायक अनुपस्थित रहे थे. जिसमें कुंवरजी बावलिया और अल्पेश ठाकोर भी शामिल हैं. इससे पहले कुंवरजी बावलिया नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर अपनी वेदना व्यक्त की थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *