अहमदाबाद,गुजरात कांग्रेस की अंतरकलह फूटने और कुंवरभाई बावलिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने के बाद भाजपा से उनके समझौते के तहत उन्हें आज ही शाम गांधीनगर के राजभवन में राज्यपाल ओपी कोहली ने बतौर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलवाई.सीएम विजय रुपानी ने उनके भाजपा में प्रवेश का स्वागत किया और कहा वह अब अपने कार्य कौशल से अंचल में
उत्तरोत्तर प्रगति के काम कर सकेंगे,जबकि बावलिया ने सीएम रुपानी का आभार माना और कहा की भाजपा के साथ आकर वह राहत महसूस कर रहे हैं.