नई दिल्ली,तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए राजस्थान के दीपक चाहर को भारतीय टीम में शामिल किया है। आईपीएल के अलावा दीपक ने इंग्लैंड में भारत ए की ओर से भी शानदार प्रदर्शन किया है।
बुमराह आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से पहले फुटबॉल खेलने के दौरान चोटिल हो गये थे। इस कारण बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर करने का फैसला किया। दीपक के अच्छे प्रदर्शन के कारण ही टीम प्रबंधन ने उन्हें मौका दिया है। राजस्थान के ऑलराउंडर दीपक का इसके साथ ही भारतीय टीम में खेलने का सपना साकार हो गया है। दीपक के चयन की खबर से उनके घर और इलाके में खुशी की लहर सी छा गई है। परिवार वालों का सबसे बड़ा सपना था कि दीपक एक दिन भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए जो अब पूरा हो गया है।