भोपाल,मंदसौर में कलेक्टर रहे स्वतंत्र कुमार सिंह, भाप्रसे (2007) को बहाल करते हुए उन्हें सरकार ने अस्थाई रुप से आगामी आदेश तक अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल पदस्थ किया है। उन्हें जाँच आयोग की रिपोर्ट में क्लीन चिट के बाद बहाल किया गया है.
भाप्रसे अधिकारी श्रीमती शिखा दुबे पदोन्नत
भाप्रसे अधिकारी श्रीमती शिखा दुबे को मुख्य सचिव वेतनमान रुपये 2,25,000 निश्चित वेतन (पे मेट्रिक्स- 17 ) में पदोन्नत करते हुए अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन, आयुष विभाग तथा वि.क.अ. -सह – आयुक्त – सह – संचालक, भारतीय चिकित्सा पद्धत्ति एवं होम्योपैथी(अतिरिक्त प्रभार) पर अस्थाई रुप से आगामी आदेश तक, स्थानापन्न रुप से पदस्थ किया गया है।
भावसे अधिकारी जव्वाद हसन राज्य वन बल प्रमुख नियुक्त
राज्य शासन द्वारा जव्वाद हसन, भावसे-1990 प्रधान वन संरक्षक / प्रबंधक, म.प्र. राजय लघुवनोपज संघ, भोपाल को दिनॉक 01.07.2018 से राज्य वन बल पुमुख के रुप में (एपेक्स स्केल) वेतन मेट्रिक्स- 17 रुपये 2,25000/- (फिक्स ) में नियुक्त किया गया है।