चंडीगढ़,देशभर में फिटनेस साबित करने की मची होड़ के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक ऐसा टैलेंट सामने आया है, जो हैरान करने वाला है। सीएम खट्टर करनाल में खुद से बुलेट चलाते दिखे। लोग हैरान इसलिए हैं क्योंकि खट्टर की उम्र 64 साल है। आमतौर इस उम्र में लोग बाइक ड्राइविंग से बचते हैं, लेकिन सीएम खट्टर बिंदास अंदाज में फर्राटा भरते दिखे। अच्छी बात यह रही कि सीएम खट्टर ड्राइविंग करने के दौरान हेल्मेट लगाए थे, जो समाज के लोगों को ऐसा करने के लिए संदेश भी था। बताया जा रहा है कि सीएम खट्टर करनाल पहुंचे थे, यहां उन्हें सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करना था। इसके लिए करनाल के कर्ण स्टेडियम में आयोजन रखा गया था। यहां अफसर सोच रहे थे कि आखिर सीएम पूरे स्टेडियम में कैसे घुमकर योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। अफसरों की इसी माथापच्ची के बीच सीएम खट्टर आगे आए और बुलेट चलाने की इच्छा जाहिर की। यह सुनते ही वहां मौजूद लोग हैरान हो गए। सीएम खट्टर ने हेल्मेट पहनकर सधे अंदाज में बुलेट पर बैठे और स्टेडियम में घुमकर निरीक्षण करने लगे। इस दौरान वे अफसरों के पास बुलेट रोककर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया। सीएम जब बुलेट चला रहे थे तब पीछे की सीट पर उनके सहयोगी भी बैठे थे।