अहमदाबाद,शहर के जीवराज पार्क क्षेत्र में सूदखोर द्वारा ब्याज के बदले एक व्यापारी की पत्नी के साथ दुष्कर्म की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ब्याज पर लिए रुपए लौटा देने के बावजूद सूदखोर की वसूली जारी रही और व्यापारी की पत्नी से दुष्कर्म किया. आनंदनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के जीवराज पार्क निवासी एक महिला ने बीटकोईन और ब्याज पर रुपए देनेवाले मनसुख वडोदरिया उर्फ संजय पटेल के खिलाफ दुष्कर्म और गैरकानूनी के रूप से ब्याज का धंधा करने की शिकायत दर्ज करवाई है. महिला शहर के आनंदनगर क्षेत्र में काफे चलाती है और उसके काफे से मनसुख पटेल चाय व नाश्ता मंगवाता था. गत सितंबर महीने में महिला के पति को दुकान खरीदनी थी, जिसके लिए डाउन पैमेन्ट भरने के लिए मनसुख पटेल सामने से दो प्रतिशत ब्याज रुपए देने का प्रस्ताव दिया था. ब्याज रुपए देने से पहले मनसुख ने शर्त रखी थी कि बीटकोईन बेचकर जो रुपए आंगडिया के जरिए आएंगे उन रुपयों को वह महिला के नाम से मंगवाएगा. ब्याज पर रुपए मिलने की लालच में महिला ने मनसुख पटेल की शर्त मान ली. महिला का आरोप है कि 22 सितंबर 2017 को मनसुख ने दो प्रतिशत ब्याज पर रु. 6.20 लाख दिए थे. एक महीने बाद ब्याज देने पर मनसुख ने 10 प्रतिशत ब्याज की मांग की. महिला दो प्रतिशत के हिसाब से रु. 6.20 का 62 हजार रुपए ब्याज महीने पहले ही दे दिया था. 13 नवंबर 2017 को महिला के पति ने मनसुख से लिए पूरे रुपए लौटा दिए. इसके बावजूद मनसुख पटेल दंपत्ति से रुपयों की उगाही जारी रखी. मनसुख के डर से दंपत्ति उसे ब्याज देते रहे. कुछ समय पहले मनसुख अचानक महिला के घर पहुंच गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. समय पर ब्याज नहीं मिलने पर मनसुख महिला का शारीरिक शोषण करता था. कभी अपनी ऑफीस पर महिला को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता. चार-पांच दिन पहले महिला के पति काफे में मौजूद थे, तब मनसुख वहां पहुंच गया और कहा कि तेरी पत्नी को एक रात के लिए मेरे पास भेज देना. मनसुख की धमकी के बाद महिला ने अपनी आपबीती पति को सुना दी. जिसे सुनकर महिला का पति चौंक गया और फौरन पत्नी को लेकर आनंदनगर पुलिस थाने पहुंच गया. जहां पुलिस के समाधान करने की बात करने पर दंपत्ति ने बीते दिन पुलिस आयुक्त एके सिंह से शिकायत की. जिसके आधार पर एके सिंह ने आनंदनगर पुलिस को दंपत्ति की शिकायत दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच करने का आदेश दिया है. खासकर बीटकोईन मामले की गहराई से जांच का आदेश दिया.
सूदखोर ने ब्याज के बदले व्यापारी की पत्नी से किया दुष्कर्म
