मास्को,अर्जेंटीना के कप्तान और बार्सीलोना की ओर से खेलने वाले स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी विश्व कप फुटबॉल में अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे हैं। टीम का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा क्योंकि आइसलैंड के खिलाफ मेसी इस मैच में पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके। वहीं क्रोएशिया के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले में एक बार फिर मेसी की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे टीम विश्व कप से बाहर होने की कगार पर है। अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेसी का खिताब जीतने का सपना टूटता नजर आ रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने मेसी के खेला को लेकर जमकर नाराजगी जताई है। इससे साफ है कि अब मेसी का जादू नहीं चल रहा।
वहीं एक और स्टार खिलाड़ी मिस्र के मोहम्मद सलाह भी यहां फ्लॉप रहे। सलाह अब तक केवल एक गोल करने में सफल रहें हैं। सलाह ने लीवरपूल के लिए प्रीमियर लीग में रेकॉर्ड गोल किए थे और पर विश्व कप से पहले उनकी फिटनेस सही नहीं थी। इसी कारण उरुग्वे के खिलाफ पहले मैच में एक गोल से हार के दौरान वह बाहर बैठे थे रूस के खिलाफ वह एकमात्र गोल कर सके पर फिर भी टीम को हार से नहीं बचा पाये। मिस्र के प्रशंसकों में इसको लेकर कड़ी नाराजगी है और माना जा रहा है कि उन्हें ऐसे प्रदर्शन के लिए जवाब देना होगा।
वहीं रियल मैड्रिड की ओर से खेलने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्पेन के खिलाफ पहले ही मैच में हैटट्रिक लगाकर शानदार शुरुआत की। इसके अलावा इंग्लैंड के हेरी केन और फ्रांस के 19 वर्ष के काइलियान बाप्पे का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।