मुंबई,शनिवार दोपहर मुंबई के बांद्रा इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों द्वारा जहरीला पदार्थ पीकर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बांद्रा पूर्व, खेरवाड़ी परिसर में स्थित सरकारी कॉलोनी में रहने वाले राजेश भिंगारे ने अपनी पत्नी व दो बेटों तुषार (२३) और गौरांग (२९) के साथ जहर पीकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही खेरवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सायन अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन चारों को मृत घोषित कर दिया.आत्महत्या करने से पूर्व राजेश ने जो चिट्ठी लिखी है उसके मुताबिक वह कर्ज में डूबा हुआ था जिससे परेशान होकर उसने अपने परिवार समेत खुदकुशी की है. बताया गया है कि राजेश मंत्रालय के राशन कार्यालय में कार्यरत था.