मास्को, खतरनाक स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू और कप्तान एडेन हेजार्ड के दो-दो जबरदस्त गोलों की बदौलत रूस में खेले जा रहे फीफा विश्व कप में शनिवार को खेले गये मुकाबले में बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को 5-2 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया। मालूम हो कि बेल्जियम ने ग्रुप जी के अपने ओपनिंग मैच में पनामा को 3-0 से हराया था और अब लगातार दूसरी जीत तथा छह अंकों के साथ वह दूसरे दौर में पहुंच गया है। दूसरी तरफ ट्यूनीशिया की टीम लगातार दूसरा मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है। ट्यूनीशिया को इससे पहले इंग्लैंड के हाथों 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।
शनिवार को खेले गये मैच में लुकाकू ने इन दो गोलों के साथ टूर्नामेंट में अपने गोलों की संख्या चार पहुंचा दी है और टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने के मामले में वह पुर्तगाल के करिश्माई स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी पर आ गए हैं।
बेल्जियम भले ही रूस में दावेदार टीमों के रूप में नहीं उतरी थी लेकिन उसने ग्रुप जी में पहले पनामा और अब ट्यूनीशिया को हराकर पहला स्थान हासिल किया है।
लुकाकू ने पहले हाफ के 16वें और इंजरी समय के तीसरे मिनट में गोल किये। लुकाकू अब बेल्जियम के लिए 11 मैचों में 17 गोल कर चुके हैं। लुकाकू ने इससे पहले पनामा के खिलाफ 69वें और 75वें मिनट में गोल किये थे। लुकाकू ने इसके साथ ही बेल्जियम के विश्व कप के शीर्ष स्कोरर मार्क विलमोट्स (5) की बराबरी भी कर ली है। मैच में कप्तान एडेन हेजार्ड ने बेल्जियम ने छठे मिनट में पेनल्टी दिलाई और फिर पेनल्टी पर गोल दाग दिया। लुकाकू ने 16वें मिनट में ड्राइज मर्टेन्स के पास बेल्जियम को 2-0 से आगे किया लेकिन इसके दो मिनट बाद ही डायलन ब्रोन ने फ्री किक पर हैडर से गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। मैच में 18 मिनट तक तीन गोल हो चुके थे और इस विश्व कप में किसी मैच में गोलों के मामले में यह सबसे सनसनीखेज शुरुआत थी। लुकाकू ने पहला हाफ समाप्त होने से ठीक पहले आगे निकल आये गोलकीपर बेन मुस्तफा को छकाते हुए गेंद को गोल में पहुंचा दिया।
दूसरा हाफ शुरू होने पर भी बेल्जियम का जलवा जारी रहा। कप्तान एडेन हेजार्ड ने बॉक्स के बाहर मिले पास को अपने सीने पर रोका और फिर आगे निकल आये गोलकीपर मुस्तफा हल्के टच से छकाया और लडख़ड़ाने के बावजूद गेंद को गोल की दिशा दे दी।