व्यापम महाघोटाला, सीबीआई ने दो साल्वरों को इलाहाबाद से किया गिरफ्तार
भोपाल, व्यापम महाघोटाले की छानबीन कर रही सीबीआई ने परीक्षा घोटाले में साल्वरों की भूमिका निभाने वाले दो मेडिकल छात्रों को इलाहाबाद से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक दोनों साल्वरों को आगे की पूछताछ के लिए जांच एजेंसी ट्रांजिस्ट रिमांड पर भोपाल लेकर आई है.गिरफ्तार किये गये आरोपी साल्वरों के नाम भदोही संत रविदास […]