मैड्रिड, कप्तान रानी रामपाल के अंतिम क्षणों में किये शानदार गोल की सहायता से भारतीय महिला हॉकी टीम ने तीसरे मैच में स्पेन को 3-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। पहले मैच में स्पेन ने भारतीय टीम को 3-0 से हराया था जबकि दूसरा मैच 1-1 से बराबरी पर रहा था।
तीसरे मैच की शुरुआत में ही स्पेन ने पेनल्टी कार्नर पर मारिया लोपेज के गोल की सहायता से तीसरे मिनट में ही बढत बना ली जबकि पहले क्वार्टर में मेजबान टीम हावी रही।भारत ने दूसरे क्वार्टर में तेजी दिखाई। स्पेन को 19वें मिनट में तीसरा पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर गोल नहीं हो पाया। भारतीय टीम की गोलकीपर सविता ने काफी अच्छा बचाव किया। वहीं भारत की ओर से गुरजीत कौर ने 28वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
तीसरे क्वार्टर में भारत की शुरूआत अच्छी रही और युवा स्ट्राइकर लालरेम्सियामी ने 32वें मिनट में गोल दागकर भारतीय टीम को 2-1 से बढत दिला दी। इसके बाद स्पेन की लोला रियेरा ने 58वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। मैच समाप्त होने के एक क्षण पहले कप्तान रानी ने एक शानदार गोल कर भारत को जीत दिला दी।