कजान,स्टार खिलाड़ी पोल पोग्बो के शानदार गोल से फ्रांस ने शनिवार को फीफा विश्वकप फुटबॉल में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर ग्रुप सी में शानदार शुरुआत की है। मिडफील्डर पोग्बो ने 81 वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
मिडफील्डर पोग्बा ने खेल के दूसरे हाफ में स्थानापन्न के रूप में उतरने वाले ओलिवियर गिराउड के साथ मूव बनाया और आस्ट्रेलियाई गोलकीपर के आगे आ जाने का फायदा उठाते हुए बेहतरीन लॉब से गोल कर दिया। पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद फ्रांस को 58वें मिनट में पेनल्टी मिली। एंटोनी ग्रिकामैन ने पेनल्टी को गोल में बदलकर फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम ने भी बराबरी के प्रयास शुरु कर दिये। कंगारुओं ने भी पेनल्टी पर गोल कर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। सैमुअल उमिती के हैंडबॉल किये जाने के कारण आस्ट्रेलिया को पेनल्टी मिली जिसे माइल जेदिनेक ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। फ्रांस की ओर से विजयी गोल पोग्बा ने किया। ग्रुप सी की दो अन्य टीमें पेरू और डेनमार्क हैं। इस जीत के साथ ही फ्रांस ने दिखाया है कि वह भी विश्व कप की प्रबल दावेदार है।