10 साल में तीन गुना बढ़ी चांदी की खपत

मुंबई, पिछले एक दशक के दौरान भारत में चांदी की खपत बढ़कर 3 गुना हो गई है। वर्ल्ड सिल्वर सर्वे 2018 के अनुसार, भारत में 2008 के दौरान आभूषण विनिर्माण के लिए 601 टन चांदी का इस्तेमाल किया गया था, जबकि 2017 में आभूषण विनिर्माण में 2,058 टन चांदी का प्रयोग किया गया। इसी प्रकार, एक दशक के दौरान चांदी के बर्तनों में इसका प्रयोग 481 टन से बढ़कर 1,212 टन हो गया। जिसके चलते विश्व बाजार में आभूषणों और बर्तनों में चांदी की भारतीय मांग की हिस्सेदारी भी 2017 में बढ़कर 39.2 प्रतिशत हो गई, जबकि 2008 में यह वृद्धि दर 14.7 प्रतिशत थी। इस दशक के दौरान भारत ने करीब 45,000 टन चांदी का आयात किया। मांग में अधिकांश वृद्धि पिछले 5 सालों के दौरान हुई है।
आयात के आंकड़ों के अनुसार, 2008 से 2012 तक चांदी का औसत वार्षिक आयात 3,080 था, जबकि 2013 से 2017 तक वार्षिक आयात 5,800 टन से ज्यादा था। इस अवधि के दौरान उद्योग में चांदी के इस्तेमाल में खासा इजाफा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *