मुंबई,पेट्रोल-डीजल की कीमत अपने रिकॉर्ड स्तर पर है लेकिन पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से गुरुवार को मुंबई और ठाणे जिला समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में लोगों को थोड़ी राहत मिली. इसकी वजह पेट्रोलियम कंपनी नहीं, बल्कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे हैं. दरअसल गुरुवार को १४ जून को उनके 50वें जन्मदिन पर मुंबई और ठाणे जिले के करीब ६० पेट्रोल पंप पर चार रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल मिला. सस्ता पेट्रोल शाम के आठ बजे तक मिला. पेट्रोल पंप पर एमएनएस कार्यकर्ता पेट्रोल खरीदने वालों को कूपन दे रहे थे. जिसपर 4 रुपये प्रति लीटर का डिस्काउंट था. सस्ते पेट्रोल की वजह से कई पेट्रोल पंप भारी भीड़ देखी गई. बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 84.26 रुपये हैं. एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार हर दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर लोगों की जेब पर डाका डाल रही है, लेकिन एमएनएस की तरफ से माननीय राज ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर लोगों को 4 रूप ये छूट पर पेट्रोल मुहैया कराया जा रहा है. मालूम हो कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के मुद्दे पर राज ठाकरे खुलकर बीजेपी सरकार का विरोध करते हैं. उन्होंने एक कार्टून भी पोस्ट किया था, जिसमें पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आम आदमी को परेशान करते दिख रहे हैं.