नई दिल्ली,मोबाइल फोन से लेकर बैंक खातों तक आधार को लिंक करने के बाद जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से लिंक करने की कवायद शुरू हो गई है। इससे सड़क हादसों के बाद फरार हो गए अपराधियों को पकड़ना आसान होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करवाया जा रहा है, ताकि नशा करके वाहन में चलने वाला एक राज्य से दूसरे राज्य में लोगों को मारकर भाग जाए, तो उसे आसानी से पकड़ा जा सके। एक व्यक्ति अपना नाम तो बदल सकता है, लेकिन वह अंगुलियों के प्रिंट नहीं बदल सकता। कानून मंत्री ने कहा कि मैं ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड को जोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बातचीत कर रहा हूं। उम्मीद है कि ऐसा करने के बाद सड़क पर एक्सिडेंट करके भाग जाने के वाले अपराधियों को पकड़ना आसान होगा। मालूम हो कि केंद्र सरकार पिछले साल से ही ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक कराने की संभावनाएं तलाश रही है। कहा जा रहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के ताजा बयान के बाद इस दिशा में तेजी आएगी। हालांकि अभी इसकी कोई समय सीमा तय नहीं की है।