छतरपुर,ओरछा रोड थाना अंतर्गत ग्राम नारायणपुरा के रहने वाले एक गरीब के घर उज्जवला योजना से मिले सिलेण्डर में आग लग गई जिससे उसका पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। आग लगने से घर-गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है। बच्चों को बचाने के दौरान दम्पत्ति आग में झुलस गए जिन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं प्रशासन द्वारा आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नारायणपुरा निवासी वृंदावन अहिरवार की पत्नी रेखा सुबह करीब 7 बजे खाना बना रही थी तभी सिलेण्डर की सटक में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पल भर में उसने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया। देखते ही देखते घर के भीतर रखा गेहूं, आटा, मूंग, उड़द के अलावा सोने-चांदी के जेवरात तथा नगदी व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग में फंसे अहिरवार दम्पत्ति के दोनों बच्चों को बचाने के चक्कर में वृंदावन और उसकी पत्नी भी झुलस गए जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। वहीं रास्ते से निकल रहे टैैंकरों की मदद से आग बुझाई गई।