लगातार तीसरे दिन तेजी पर रहा बाजार, सेंसेक्स 47 अंक और निफ्टी 14 अंक उछला

मुंबई,वैश्विक स्तर पर फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले विदेशी निवेशकों द्वारा की गई मुनाफावसूली से दिन पर तेजी पर रहा घरेलू बाजार आखिर में सपाट स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान जहां सेसेंक्स 35,877 अंक तक और निफ्टी 10,894 अंक तक चला गया था। बुधवार को एफएमसीजी, मेटल, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बने दबाव के चलते कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 47 अंक की बढ़त के साथ 35,739 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 14 अंक चढ़कर 10,857 के स्तर पर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांकों के विपरीत बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में सपाट कारोबार रहा। मिडकैप 0.46 अंक की गिरावट के साथ 16,078 पर बंद हुआ जबकि और स्मॉलकैप सूचकांक 0.21 गिरकर 17,029 पर बंद हुए।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 143 अंकों की तेजी के साथ 35,835 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,877 के ऊपरी और 35,716 के निचले स्तर को छुआ। इसी तरह निफ्टी सुबह 45 अंकों की तेजी के साथ 10,887.50 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,893 के ऊपरी और 10,843 के निचले स्तर को छुआ।
बुधवार के कारोबार में डॉ रेड्डीज, सिप्ला, टीसीएस, ल्यूपिन, हिंडाल्को, एसबीआई, पावर ग्रिड और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर उछलकर बंद हुए जबकि टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, जी एंटरटेनमेंट, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एचयूएल और इंडसइंड बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *