इंदौर, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि महू में बाबा साहेब आंबेडकर जन्म स्थली के पास संविधान मंदिर बनाने की कोशिश की जाएगी। भय्यू महाराज के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए आठवले ने कहा कि पिछले बार जब भय्यू महाराज से मिले थे तब उन्होंने मंशा जताई थी कि महू में संविधान मंदिर बनना चाहिए। आठवले ने कहा उनकी मंशा पूरी करेंगे।