मॉस्को,रूस में गुरुवार से शुरु हो रहे फीफा विश्व कप फुटबॉल के दौरान अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वाले कप्तान बन सकते हैं। अभी तक कप में कप्तान के रूप में सर्वाधिक छह गोल का रिकॉर्ड अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना के नाम है।
मेसी के पास रूस में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका होगा। उनके नाम पर विश्वकप में पांच गोल दर्ज हैं, जिसमें से चार उन्होंने 2014 में ब्राजील में कप्तान के तौर किए थे। मेसी दो और गोल करते ही माराडोना की बराबरी कर लेगा, जबकि तीन गोल के साथ ही वह इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
वहीं मिस्र के गोलकीपर और कप्तान एसाम अल हदारी विश्व कप में उतरत ही सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे। हदारी की उम्र 45 साल और पांच महीने है, जबकि पिछला रिकॉर्ड ब्राजील 2014 में कोलंबिया के फेरिड मोंड्रेगन ने बनाया था जो 43 साल और तीन दिन की उम्र में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने उतरे थे।
तीन गोल करते ही माराडोना को पीछे छोड़ देंगे मेसी
