भोपाल,फूड कारपोरेशन आफ इंडिया (एफसीआई) में वॉचमैन की भर्ती का पर्चा लीक कराने वाले मास्टर माइंड देशराज किशोर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दो महीने से फरार था। उस पर दस हजार का इनाम घोषित था। गौरतलब है कि एसटीएफ ने एक अप्रैल को ग्वालियर से दो दलाल और 48 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि पर्चा दिल्ली से लीक हुआ है, और दलालों द्वारा ग्वालियर की एक होटल में अभ्यार्थियों को पर्चे की तैयारी कराई जा रही थी। परीक्षार्थियों को पर्चा पांच-पांच लाख रुपए में बेचा गया। यह राशि नियुक्ति के बाद देना तय हुई थी। इन सबका परीक्षा केंद्र भोपाल में था।
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार दिल्ली निवासी एजेंट आशुतोष कुमार और हरीश कुमार ने पूछताछ में बताया कि उन्हें पेपर दिल्ली में रहने वाले देशराज किशोर ने उपलब्ध कराया था। उनका काम छात्रों को इकट्ठा करके पेपर सॉल्व कराना था। परीक्षार्थियों से से 5-5 लाख रुपए में सौदा हुआ था। एसटीएफ की टीम देशराज किशोर की तलाश कर रही थी। देशराज को गिरफ्तार कर 12 जून को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 20 जून तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। अफसरो को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में इस पूरे रेकेट में शामिल अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा हो सकता है।