रायपुर, बहुचर्चित सीडीकांड में सीबीआई के पास सारे तथ्य आ गये हैं। सीबीआई जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। भाजपा नेता कैलाश मुरारका से काफी सहयोग मिला। मुरारका के बाद अहम जानकारी देने वाले मृतक रिंकू खनूजा की मौत से सीबीआई के अधिकारी हक्के-बक्के थे, फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर बैठे लोगों की कुंडली भी तैयार कर ली। इस मामले में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसे लेकर पूछताछ करने वाली टीम दिल्ली में बैठे अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सतत संपर्क में हैं। वहां से हरी झंडी मिलते ही सीबीआई अपने काम में लग जायेगी। संभावना जताई जा रही है कि 15 जून के बाद कभी भी आरोपियों की गिरफ्तारी होने की संभावना है।